Photo में किस Font का इस्तेमाल हुआ है कैसे पहचाने

Photo से Font Download करने का आसान तरीका
1. सबसे पहले उस फोटो को डाउनलोड करें जिसका Font आप पता लगाना चाहते हैं।
2. अब Font Squirrel इस वेबसाइट को अपने ब्राउज़र में खोलिए
3. अब अपलोड इमेज के बटन पर क्लिक करके डाउनलोड किए हुए फोटो को अपलोड कीजिए।
4. अब फोटो में दिख रहे टेक्स्ट पर बॉक्स को drag करके फोटो क्रॉप कीजिए।
5. अब Matcherate it के बटन पर क्लिक कीजिए।
6. अब आपको निचे की तरफ बहुत से Font नजर आएँगे Free Font को आप डाउनलोड कर सकते हैं और Paid Fonts को आप खरीद कर इस्तेमाल कर सकते हैं।
आशा करता हु की हमारी ये पोस्ट आपको पसंद आई होगी और ये आपको उपयोग में आएगी। मेरी पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें।
Comments
Post a Comment