PUBG ke liye Best Earphones Under 500 Rs

pTron Boom3 Ultima 4D Dual Driver in-Ear Wired Headphones with Mic
ये Earphone Dual Driver फीचर के साथ है जिसकी वजह से नोइस कैंसलेशन होती है और साउंड क्वालिटी बेहतर हो जाती है इसके dual driver feature की वजह से ये best earphone है pubg के लिए। ड्यूल ड्राईवर का मतलब होता है एक Earpiece में दो स्पीकर दिए गए है एक स्पीकर से Bass आता है और दुसरे स्पीकर से हल्की भारी सभी तरह के साउंड आते हैं। इसमें माइक भी है और इन लाइन कंट्रोलर दिए गए हैं जिसकी मदद से आप वॉल्यूम कम ज्यादा कर सकते हैं, म्यूजिक बदल सकते हैं, म्यूजिक pause/play कर सकते हैं और कॉल एक्सेप्ट या रिजेक्ट कर सकते हैं। इसके Ergonomic डिजाईन की वजह से ये किसी के भी कान में आसानी से फिट हो जाता है। इसमें 1.2 मीटर की केबल है और 3.5mm का गोल्ड प्लेटेड ऑडियो जैक है जो सभी मोबाइल में आसानी से कनेक्ट हो मोबाइल के अलावा ये सभी टेबलेट, कंप्यूटर और लैपटॉप में भी कनेक्ट हो जाता है गोल्ड प्लेटेड होने की वजह से इसपर जंक भी नही आता। यह ईरफ़ोन एक साल की वारंटी के साथ आता है। अगर आप pubg earphone low price में लेना चाहते है तो ये earphone best हैं इस कीमत है।
आशा करता हु की हमारी ये पोस्ट आपको पसंद आई होगी और ये आपको उपयोग में आएगी। मेरी पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें।
आप ये ईरफ़ोन एमाझोन से ले सकते है.
Comments
Post a Comment