Lost Android Phone ko IMEI Number use karke Track kaise kare

मोबाइल का चोरी या गुम हो जाना लोगों के लिए बहुत बड़ी परेशानी है। फोन के चोरी होते ही लोग इन्टरनेट पर गुम हुए मोबाइल को ट्रैक करने के तरीके खोजने लगते हैं जैसे how to track lost android phone using IMEI number, how to track lost mobile with IMEI number और how to find my phone. इसीलिए आज में टेक जी आपको Lost Mobile की Location Track करने के आसान तरीके बता रहा हूँ जो आपके बहुत काम आएँगे। दोस्तों Lost Mobile Location Track करने के बहुत से तरीके हैं जैसे Track lost phone IMEI number, Track lost android phone by mobile number और Track lost android phone location through GPS. आज हम जानेंगे इन सभी तरीको के बारे में। Track Lost Android Phone Using IMEI Number इस तरीके की जानकारी लेने से पहले आपको IMEI number क्या है इसे कैसे देखते हैं इस की जानकारी होनी जरूरी है। IMEI (International Mobile Equipment Identity) ये 15 अक्षर का एक यूनिक कोड होता है हर मोबाइल के लिए अलग इससे मोबाइल की पहचान होती है। IMEI देखने के लिए आप अपने फोन के डायल पैड में *#06# डायल करके अपने फोन का IMEI number देख सकते हैं