JIO PHONE में Whatsapp से फोटो और विडियो gallery में कैसे लाएं

Whatsapp ke photo Jio phone ki gallery me kaise laye

कीपैड फोन के चाहने वाले ग्राहकों के लिए JIo Phone की लोकप्रियेता अपनी चरम सीमा पर है महज 1500रूपए में ग्राहकों को स्मार्टफोन जैसा अनुभव इस फोन में मिलता है। लेकिन जो लोग jio phone में whatsapp का इस्तेमाल कर रहे हैं उन्हें whatsapp में आए हुए फोटो और विडियो को jio phone की gallery में save करने में परेशानी आ रही है। आज हम आपको एक सरल तरीका बता रहे हैं जिसका इस्तेमाल करके आप jio phone के whatsapp से फोटो और विडियो gallery में ला सकते हैं।


Topic Cover : whatsapp ke photo gallery me kaise laye, jio phone mein whatsapp ke photo gallery me kaise laye, jio phone me whatsapp se photo gallery me kaise save kare.


Jio Phone में whatsapp फोटो और विडियो गैलरी में कैसे लाएं?

1. इसके लिए सबसे पह आपको jio apps store में जाकर whasapp update करना होगा।

2. Whatsapp update करने के बाद whatsapp खोलिए।

3. अब jio phone में whatsapp सेटिंग्स खोलिए और chats के विकल्प पर क्लिक कीजिए।

4. Chats में आपको see media in gallery का एक विकल्प दिखेगा इसे चालू कर दें। अब आप जो भी नया फोटो विडियो whatsapp में download करेंगे वो आपके jio phone की gallery में भी नजर आएगा। Jio phone में whatsapp photo video download करने के लिए आपके फोन में मेमोरी कार्ड होना जरूरी है क्योंकि jio phone की इंटरनल मेमोरी काफी कम होती है।


यह तरीका अपने सभी दोस्तों से शेयर करें और रोजाना techji.in वेबसाइट से कुछ नया सीखें और अपने दोस्तों को सिखाएं।


ये भी पढ़ें :- Jio Phone में PUBG कैसे डाउनलोड करे

Comments

Popular posts from this blog

Mirror phone screen to pc and laptop in hindi

Photo में किस Font का इस्तेमाल हुआ है कैसे पहचाने