Youtube टॉप 5 सीक्रेट सेटिंग्स जो आप नही जानते
यूट्यूब पर विडियो देखना तो सभी को पसंद है लेकिन क्या आप्नेक्भी यूट्यूब की सेटिंग्स को देखा है? नहीं देखा तो आज हम आपको यूट्यूब की 5 सेटिंग्स बता रहे है जो आपके बहुत काम आएंगी। Youtube टॉप 5 सीक्रेट सेटिंग्स जो आप नही जानते 1. Restricted Mode Restricted mode एक ऐसी बेहतरीन सेटिंग है जिसे चालू करने पर आपको यूट्यूब पर सेंसिटिव विडियो नहीं दिखाई देंगी। अगर आप फॅमिली के साथ यूट्यूब पर वीडियोस देख रहे है या किसी बच्चे के हाथ में अपना फोन दे रहे हैं तो इस सेटिंग को जरूर चालू कीजिए। सेटिंग चालू होते ही जितने भी 18+ विडियो है सब गायब हो जाएँगे और किसी भी विडियो के नीचे कमेंट भी नजर नहीं आएगी। Restricted Mode को चालू करने के लिए आपको यूट्यूब सेटिंग्स में जनरल का विल्कप दिखेगा उसपर क्लिक कीजिये और नीचे की तरफ दिख रहे रिस्ट्रिक्टेड मोड को चालू कर दीजिये 2. Double-tap to seek आपसे कई बार यूट्यूब पर विडियो देखते समय स्क्रीन पर डबल टैप हुआ होगा और आपकी विडियो 10 सेकंड आगे बढ़ गई होगी। डबल टैप तो सीक सेटिंग द्वारा आप विडियो के आगे या पीछे करने का टाइम आप अपने मुताबिक चयन कर सकते हैं। इसके लिए आपको यूट