फोन से डिलीट हुए कांटेक्ट वापस कैसे लाये | Recover Deleted Contacts

डिलीट हुए कांटेक्ट कैसे वापस लाये (Delete hue contacts kaise wapas laye) : गलती से मोबाइल से कांटेक्ट डिलीट हो जाना आम बात है लेकिन अगर आपके किसी करीबी दोस्त रिश्तेदार या व्यापारी का फ़ोन नंबर कांटेक्ट लिस्ट से डिलीट हो जाए तो बहुत परेशानी होती है। अगर आपके साथ भी ऐसा ही कुछ हुआ है तो परेशान ना हो इस पोस्ट को ध्यान से पूरा पढ़ें आज में टेक जी आपको एंड्राइड मोबाइल में डिलीट हुए कांटेक्ट वापस लाने के आसान तरीके बता रहा हूँ जिनका इस्तेमाल करके आपके फोन में डिलीट हुए कांटेक्ट वापस आ जाएँगे।


कांटेक्ट सेटिंग से डिलीट हुए नंबर वापस कैसे लाये?

कांटेक्ट रिकवर करने से पहले अपने फोन में देखें कि वह डिलीट हुए हैं या नहीं कई बार फोन से कांटेक्ट सेटिंग खराब होने से छुप जाते हैं ठीक से डिस्प्ले नही होते। इसलिए पहले अपने फोन में कांटेक्ट सेटिंग द्वारा डिस्प्ले आल कॉन्टेक्ट्स करके डिलीट हुए कॉन्टेक्ट्स को खोजें।  


स्टेप 1. सबसे पहले अपने फोन में कॉन्टेक्ट्स खोलें फिर उपर दिख रहे तीन डॉट पर क्लिक करें मेनू खोले।



स्टेप 2. फिर “सेटिंग्स चुने” > “contacts to display” के विकल्प पर क्लिक करें।


स्टेप 3. अब सेलेक्ट के बटन को दबाएँ और “All contacts” का विकल्प चुने।


अब आप अपने कॉन्टेक्ट्स में डिलीट हुए नंबर को खोजें अगर नहीं मिलता है तो आप नीचे बताए तरीकों द्वारा डिलीट कांटेक्ट को वापस ला सकते हैं।


फोन से डिलीट कांटेक्ट वापस लाने के तरीके

में टेक जी आपको अचानक फोन से डिलीट हुए कांटेक्ट मोबाइल नंबर वापस लाने के तीन आसान तरीके बता रहा हूँ जो आपके बहुत काम आएँगे। में आपको कंप्यूटर द्वारा एंड्राइड फोन में डिलीट हुए कांटेक्ट वापस लाने के तरीके भी बता रहा हूँ। अगर आपके पास कंप्यूटर नहीं है तो आप दुसरे तरीके से कांटेक्ट रिकवर कर सकते हैं। कांटेक्ट आपके फोन मेमोरी से डिलीट हुए हों या सिम से दोनों में वापस लाने का तरीका में आपको बता रहा हूँ। ये त्रिकोण सभी कंपनियों के मोबाइल को में सपोर्ट करेंगे।


एंड्राइड एप द्वारा डिलीट हुए कांटेक्ट कैसे वापस लाये?

इन्टरनेट पर लाखों एप हैं जो डिलीट हुए कांटेक्ट को वापस लाने में कारगर हैं। लेकिन कोनसा एप कांटेक्ट रिकवर करने के लिए सही रहेगा? आपके लिए मेने एक एप चुना है जो बिलकुल फ्री है और कांटेक्ट रिकवर करने में भी कारगर है। इस एप का नाम EaseUS MobiSaver है। यह एप कांटेक्ट के अलावा डिलीट हुए sms, photo, video, call logs और whatsapp भी रिकवर करता है। इस एप को आप प्ले स्टोर द्वारा फोन में इंस्टाल कर सकते हैं।


स्टेप 1. सबसे पहले EaseUS Mobsaver Recovery App को इनस्टॉल करें।


स्टेप 2. अब एप को खोलें और “contact” के बटन पर क्लिक करके करें।


स्टेप 3. एप डिलीट हुए कांटेक्ट को स्कैन करके स्क्रीन पर दिखेगा।


स्टेप 4. स्कैन के बाद डिलीट कांटेक्ट की लिस्ट आपके सामने आएगी अब जिस कांटेक्ट को आप वापस लाना चाहते है उसे सेलेक्ट करके “Recover” के बटन को दबाएँ।

अब आपके फोन बुक में डिलीट कांटेक्ट वापस आ गए होंगे अगर आपको स्कैन के बाद भी डिलीट कांटेक्ट नहीं दिखें तो आपको अपना फोन रूट करना होगा। फोन रूट करने से एप को इंटरनल स्टोरेज स्कैन करने में आसानी होगी।


कंपूटर से मोबाइल के डिलीट कांटेक्ट वापस कैसे लाये?

आप अपने कंप्यूटर से मोबाइल को कनेक्ट करके डिलीट हुए सभी नंबर वापस रिकवर कर सकते हैं। इस सॉफ्टवेर को अपने कंप्यूटर में इनस्टॉल करके । इस कांटेक्ट रिकवरी सॉफ्टवेयर का नाम “MobiKin” है। फोन को रिकवरी के लिए कंप्यूटर से जोड़ने से पहले मोबाइल को रूट करें और मोबाइल सेटिंग में जाकर “usb debugging” का विकल्प चालू करें।


स्टेप 1. सॉफ्टवेयर के सेटअप को डाउनलोड कर अपने कंप्यूटर में इनस्टॉल करें और चालू करें।

स्टेप 2. अब अपने मोबाइल को यूएसबी द्वारा कंप्यूटर से जोड़ें और फोन में “Allow” पर क्लिक करें साथ ही कंप्यूटर में ओके पर क्लिक करें।

स्टेप 3. अब कंप्यूटर में “Contacts” के विकल्प को चुनें और “Next” पर क्लिक करें अब आपके फोन मेमोरी से delete hue contacts scan होना शुरू हो जाएँगे।

स्टेप 4. अब आपके सामने सभी कांटेक्ट की लिस्ट आएगी डिलीट हो चुके कांटेक्ट को चुने और रिकवर के बटन पर क्लिक करके कंप्यूटर के किसी फोल्डर में सेव करें।

स्टेप 5. अब आप उस फोल्डर को खोलें जहाँ आपने रिकवर कांटेक्ट सेव किए हैं और कांटेक्ट को देखें। इस तरह आप डिलीट हो चुके सभी कांटेक्ट वापस ला सकते हैं।


Gmail से डिलीट हुए कांटेक्ट वापस लाये

अगर आप अपने फोन से Gmail पर कांटेक्ट का बैकअप लेते हैं तो आप gmail se delete hue contact wapas la sakte hain. कई बार अपने आप भी फोन के कांटेक्ट gmail पर sync हो जाते हैं इसलिए एक बार जरूर चेक करें। gmail से आप सिर्फ 30 दिन पुराने कॉन्टेक्ट्स ही रिकवर कर सकते हैं।


स्टेप 1. सबसे पहले अपने फोन में ब्राउज़र खोलें और ऊपर दिख रहे तीन डॉट पर क्लिक करके “Desktop Mode” पर क्लिक कर्रें अब google contacts की वेबसाइट खोलें और अपने gmail account से लोगइन करें।


स्टेप 2. अब ऊपर दिख रहे “More” के बटन पर क्लिक करके “Restore Contacts” के बटन पर क्लिक करें।

स्टेप 3. जब आपके कांटेक्ट डिलीट हुए थे उस टाइम को सेलेक्ट करें और “Restore” के बटन पर क्लिक करें।


स्टेप 4. जब आपके डिलीट कॉन्टेक्ट्स रिकवर हो जाएँ तो आप गूगल अकाउंट को अपने फोन में दुबारा sync करें।


Conclusion:-

अपने मोबाइल के जरूरी डेटा का बैकअप जरूर लिया करें कई बार फोन चोरी हो जाता है या खराब हो जाता है तो काम का डेटा हमेशा के लिए लॉस्ट हो जाता है। दोस्तों ये थे एंड्राइड फोन में डिलीट हुए मोबाइल नंबर वापस लाने के तरीके उम्मीद है आपको पसंद आए होंगे आपका कोई सवाल या सुझाव है तो हमें कमेंट करें और इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर करके उनकी मदद करें।

Comments

Popular posts from this blog

JIO PHONE में Whatsapp से फोटो और विडियो gallery में कैसे लाएं

Mirror phone screen to pc and laptop in hindi

Photo में किस Font का इस्तेमाल हुआ है कैसे पहचाने