Posts

Showing posts from November, 2020

फोन से डिलीट हुए कांटेक्ट वापस कैसे लाये | Recover Deleted Contacts

Image
डिलीट हुए कांटेक्ट कैसे वापस लाये (Delete hue contacts kaise wapas laye) : गलती से मोबाइल से कांटेक्ट डिलीट हो जाना आम बात है लेकिन अगर आपके किसी करीबी दोस्त रिश्तेदार या व्यापारी का फ़ोन नंबर कांटेक्ट लिस्ट से डिलीट हो जाए तो बहुत परेशानी होती है। अगर आपके साथ भी ऐसा ही कुछ हुआ है तो परेशान ना हो इस पोस्ट को ध्यान से पूरा पढ़ें आज में टेक जी आपको एंड्राइड मोबाइल में डिलीट हुए कांटेक्ट वापस लाने के आसान तरीके बता रहा हूँ जिनका इस्तेमाल करके आपके फोन में डिलीट हुए कांटेक्ट वापस आ जाएँगे। कांटेक्ट सेटिंग से डिलीट हुए नंबर वापस कैसे लाये? कांटेक्ट रिकवर करने से पहले अपने फोन में देखें कि वह डिलीट हुए हैं या नहीं कई बार फोन से कांटेक्ट सेटिंग खराब होने से छुप जाते हैं ठीक से डिस्प्ले नही होते। इसलिए पहले अपने फोन में कांटेक्ट सेटिंग द्वारा डिस्प्ले आल कॉन्टेक्ट्स करके डिलीट हुए कॉन्टेक्ट्स को खोजें।   स्टेप 1 . सबसे पहले अपने फोन में कॉन्टेक्ट्स खोलें फिर उपर दिख रहे तीन डॉट पर क्लिक करें मेनू खोले। स्टेप 2. फिर “सेटिंग्स चुने” > “contacts to display” के विकल्प पर क्लिक करें। स्टेप 3. अब