Deleted Photos Android Internal Storage se Recover kaise karen

अगर आपके एंड्राइड फोन से फोटो अचानक डिलीट हो गए है तो इस लेख को ध्यान से पढ़ें। आज हम आपको Android Internal Storage से Deleted Photos को Recover करने का आसान तरीका बता रहे हैं (Recover Deleted Photos from Android Internal Storage.) आइये जानते है फोन से डिलीट फोटोस रिकवर करने का तरीका।
ध्यान रखने योग्य बातें
- फोन से फोटो डिलीट होते ही फोन का इस्तेमाल ना करें और उसमें कोई नया डेटा ना भरें।
- फोटो डिलीट होते ही किसी अच्छे Photo Recovery Tool का इस्तेमाल करें जैसे हमने बताया है।
- Mobile Photo Recovery App Install करने से भी Data Overwrite होने का खतरा होता है इसलिए रिकवरी के लिए कंप्यूटर का इस्तेमाल करें।
- कई बार स्कैन के बाद डिलीट फोटो ना मिलने पर मोबाइल को रूट करना पड़ता है।
Recover Deleted Photos from Android Internal Storage
FonePaw Android Data Recovery Software इस सॉफ्टवेर द्वारा आप आसानी से एंड्राइड मोबाइल के फोटो रिकवर कर सकते हैं। यह सॉफ्टवेर .jpg, .png, .gif, .bmp, .webp, .tiff फोर्मट्स के फोटो को रिकवर करने में सक्षम है।
निचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करे.
STEP 1. मोबाइल को कंप्यूटर से जोड़ें
अपने फोन में USB debugging शुरू करके फोन को डाटा केबल द्वारा कंप्यूटर से जोड़ें और कंप्यूटर में FonePaw Android Data Recovery सॉफ्टवेर चालू करें। अब आपका फोन आपको सॉफ्टवेर में नजर आएगा।
![]() |
Image source : fonepaw |
STEP 2. डिलीट हुए फोटो खोजें
![]() |
Image source : fonepaw |
जब आपका एंड्राइड मोबाइल कनेक्ट हो जाएगा तो आपको नीचे फोटो में दिख रहे द्र्शे जैसा इंटरफ़ेस नजर आएगा। Mobile Gallery के फोटो Recover करने के लिए Gallery के बटन पर क्लिक करें और नेक्स्ट के बटन पर क्लिक करके डिलीट हुए फोटो स्कैन करें।
STEP 3. FonePaw को परमिशन दें
![]() |
Image source : fonepaw |
इस सॉफ्टवेर को डिलीट फोटो स्कैन करने के लिए आपके फोन से परमिशन चाहिए होती है ये सॉफ्टवेर आपके फोन में एक एप इनस्टॉल करेगा। इसके लिए आपको अपने फोन में डेवलपर आप्शन में जाकर Install via USB को चालू करना है फिर अब इनस्टॉल के बटन पर क्लिक करें एप इंस्टाल हो जाएगा।

अब आपको एप चालू होने पर फोटो स्कैन करने की एक परमिशन देनी है इसके बाद एप द्वारा स्कैन किए गए deleted photos software में नजर आएँगे।
STEP 4. देखें और Restore करें Deleted Photos को Android Mobile से

scanning complete होने के बाद आपको बहुत सारे फोटो नजर आएँगे डिलीट हुए फोटो को पहचाने और कंप्यूटर में रिस्टोर करें। ये सॉफ्टवेर दो तरह से डिलीट फोटो को स्कैन करता है Standard Scan और Deep Scan। अगर Standard scan के बाद डिलीट हुए फोटो नजर नहीं आते हैं तो आप Deep Scan करके देख सकते हैं। Deep Scan काफी समय लेता है फोटो को स्कैन करने में।
पढ़कर अच्छा लगा तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करदो यार।
ये भी पढ़ें :-
फोन से डिलीट हुए कांटेक्ट वापस कैसे लाये
Phone Memory कैसे खाली करें
आशा करता हु की हमारी ये पोस्ट आपको पसंद आई होगी और ये आपको उपयोग में आएगी। मेरी पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें।
Comments
Post a Comment