Deleted Photos Android Internal Storage se Recover kaise karen

अगर आपके एंड्राइड फोन से फोटो अचानक डिलीट हो गए है तो इस लेख को ध्यान से पढ़ें। आज हम आपको Android Internal Storage से Deleted Photos को Recover करने का आसान तरीका बता रहे हैं (Recover Deleted Photos from Android Internal Storage.) आइये जानते है फोन से डिलीट फोटोस रिकवर करने का तरीका। ध्यान रखने योग्य बातें फोन से फोटो डिलीट होते ही फोन का इस्तेमाल ना करें और उसमें कोई नया डेटा ना भरें। फोटो डिलीट होते ही किसी अच्छे Photo Recovery Tool का इस्तेमाल करें जैसे हमने बताया है। Mobile Photo Recovery App Install करने से भी Data Overwrite होने का खतरा होता है इसलिए रिकवरी के लिए कंप्यूटर का इस्तेमाल करें। कई बार स्कैन के बाद डिलीट फोटो ना मिलने पर मोबाइल को रूट करना पड़ता है। Recover Deleted Photos from Android Internal Storage FonePaw Android Data Recovery Software इस सॉफ्टवेर द्वारा आप आसानी से एंड्राइड मोबाइल के फोटो रिकवर कर सकते हैं। यह सॉफ्टवेर .jpg, .png, .gif, .bmp, .webp, .tiff फोर्मट्स के फोटो को रिकवर करने में सक्षम है। निचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करे. STEP 1. मोबाइल को कंप्यूटर से