Posts

Showing posts from August, 2020

WhatsApp कॉल को रिकॉर्ड करना नही सीखा तो कुछ नही सीखा ये है आसान तरीका तरीका

Image
WhatsApp इस समय सबसे लोकप्रिय मैसेजिंग एप बन चुका है ऐसे में कई बार आपके सामने ऐसी इस्थिति आई होगी जिसमें आप WhatsApp द्वारा की गई कॉल को रिकॉर्ड करना चाहते होंगे लेकिन रिकॉर्ड नहीं कर पा रहे होंगे। सोच कर देखिये कोई आपको WhatsApp कॉल पर सलाह दे रहा है या कोई काम की बात बता रहा है और आप उसे रिकॉर्ड करना चाहते है लेकिन आपसे रिकॉर्ड नही हो रहा है। आज हम आपको एक आसान तरीका बता रहे हैं जिसका इस्तेमाल कर आप बहुत आसानी से WhatsApp कॉल को रिकॉर्ड कर सकते हैं। एक बात का ध्यान रखें दुसरे व्यक्ति की बिना अनुमति के कॉल रिकॉर्ड करना गेरकानूनी  है। जिसकी कॉल रिकॉर्ड करनी है पहले उसकी अनुमति जरूर लीजिए। ये है एंड्रॉयड पर WhatsApp कॉल रिकॉर्ड करने का आसान तरीका 1) सबसे पहले play store से क्यूब कॉल रिकॉर्डर (Cube Call Recorder) नाम की एप  को इनस्टॉल करें। ऐप को ओपन करें और व्हाट्सऐप पर जाएं। 2) फिर उसे कॉल लगाएं जिससे आपको बात करनी हैं। 3) कॉलिंग के दौरान आपको क्यूब कॉल रिकॉर्डर का विजेट दिखाई देगा तो इसका मतलब यह एप आपके फोन में काम कर रहा है और आप इसकी मदद से कॉल रिकॉर्ड कर सकते हैं। 4) अगर आपको विज