![]() |
paytm se cashback kaise prapt kare |
Paytm का इस्तेमाल रिचार्ज से लेकर किसी भी बिल पेमेंट में किया जाता है। Paytm से पेमेंट करते समय cashback कैसे मिलेगा आपने ये जरूर सोचा होगा। आज में आपको paytm से रिचार्ज करने पर कैशबैक कैसे मिलता है इसके बारे में सारी जानकारी दे रहा हूँ। इस पोस्ट को पढ़कर बिल पेमेंट पर paytm से cashback कैसे प्राप्त करें? प्रोमो कोड क्या डालें? इन सब सवालों के सारे जवाब मिलेंगे।
paytm से cashback कैसे मिलता है?
जब आप कोई भी रिचार्ज या बिल पेमेंट paytm से करते हैं तो आपको
पेमेंट करते समय एक प्रोमो कोड दर्ज करना होता है। अलग-अलग प्रोमो कोड के हिसाब से
कैशबैक मिलता है। प्रोमो कोड एक तरह का कूपन कोड होता है जिसे दर्ज करके paytm से
कैशबैक लेते हैं। कैशबैक की राशि paytm wallet में आ जाती है जिसे आप अगले भुगतान
में जोड़कर खर्च कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें :- Jio Phone me tiktok kaise chalaye?
ये भी पढ़ें :- Jio Phone me tiktok kaise chalaye?
Paytm में Promocode क्या डालें?
अब बात करते हैं paytm में promocode क्या डालें और paytm
promocode कहाँ से लें। paytm प्रोमो कोड की एक अंतिम तिथि होती है उस तारिख के
बाद प्रोमो कोड एक्सपायर हो जाता है। paytm प्रोमो कोड रिचार्ज और बिल पेमेंट के लिए अलग होता है और कैशबैक भी भुगतान राशि के
हिसाब से तय की जाती है। paytm promocode आप इन्टरनेट पर खोज सकते हैं। बहुत सी
वेबसाइट हैं जो रोजाना नए कैशबैक ऑफर के प्रोमो कोड देती हैं। आपको जो पेमेंट करना
है उसका प्रोमो कोड खोजें जैसे बिजली बिल भरना है तो उसका प्रोमो कोड सर्च करे
रिचार्ज करना है तो उसका। आपको पेमेंट करते समय paytm में have a promocode का बटन
दिखेगा उसपर क्लिक करके भी आप प्रोमो कोड देख सकते हैं।
Paytm में प्रोमोकोड कहाँ डालें?
बिल भुगतान करते समय आपके सामने have a promocode का विकल्प
आएगा उसपर क्लिक करके अपना प्रोमोकोड दर्ज करें और अप्लाई करके पेमेंट पूरी करें।
हमेशा ज्यादा कैशबैक वाला प्रोमो कोड दर्ज करें। कोई भी भुगतान करने से पहले
प्रोमोकोड से कितना कैशबैक मिलेगा ये इन्टरनेट पर जरूर चेक करें।
अब आप सीख गए हैं paytm se cashback kaise prapt kare और
जानकारी के लिए हमारी वेबसाइट टेक जी पर रोजाना विजिट करें।