Jio Phone में PUBG कैसे Download करें? PUBG install in Jio Phone

 

PUBG (Player Unknown Battle Ground’s) इस समय बहुत लोकप्रिय गेम है हर व्यक्ति इस गेम को खेलना चाहता है। इन्टरनेट पर Jio phone me pubg kaise download karen इसको लेकर बहुत से तरीके मोजूद हैं। आज हम आपको बताएँगे इन्टरनेट पर jio phone me pubg khelne के लिए बताए गए तरीके जैसे Pubg install in jio phone, how to play pubg online in jio phone, how to download pubg in jio phone. काम करते हैं या नहीं तो इस पोस्ट को ध्यान से पढ़ें।

ये भी पढ़ें :- PUBG MOBILE Lite कैसे डाउनलोड करें


How to install and play PUBG in jio phone ?

Jio Phone Kai OS पर चलता है इस फोन में 512MB RAM और 4GB इंटरनल स्टोरेज है। कीपैड फोन होने की वजह से फोन की स्क्रीन भी छोटी है। अब बात करते हैं pubg mobile game ko Jio phone me kaise play karen आपको बता दें PUBG MOBILE गेम 2GB का है साथ ही इसकी जरूरी फाइल को मिलाकर ये गेम मोबाइल की मेमोरी को 4GB तक घेर लेता है। 

Jio phone me pubg चलाने के लिए 4GB स्पेस चाहिए जबकि इस फोन की इंटरनल मेमोरी काफी कम है। आपको बता दें pubg mobile download सिर्फ Android और Ios में किया जा सकता है क्योकि इस गेम को सिर्फ इन दोनों प्लेटफार्म पर लॉन्च किया गया है।

Comments

Popular posts from this blog

JIO PHONE में Whatsapp से फोटो और विडियो gallery में कैसे लाएं

Mirror phone screen to pc and laptop in hindi

Photo में किस Font का इस्तेमाल हुआ है कैसे पहचाने