PUBG Mobile Lite क्या है इसे मोबाइल में कैसे डाउनलोड करें
गेम निर्माता कामनी टेंसेंट गेम्स ने भारत में कम रैम और हल्के प्रोसेसर वाले फोन के लिए PUBG मोबाइल लाइट लॉन्च किया है। PUBG मोबाइल लाइट को गूगल प्ले स्टोर से इनस्टॉल कर हल्कि स्पेसिफिकेशंस वाले सस्ते मोबाइल में आराम से खेला जा सकता है। पबजी मोबाइल लाइट गेम का साइज़ लगभग 400MB है जो बड़े पबजी से काफी कम है। PUBG मोबाइल लाइट PUBG मोबाइल लाइट का मैप छोटा है और एक बार में 100 की जगह 60 खिलाड़ी इस गेम को खेलेंगे क्योंकि यह पबजी का लाइट वर्जन है। एक मैप के लिए 10 मिनट का टाइम है। पबजी मोबाइल लाइट में रॉयल पास के बजाय विनर पास है ये पास रॉयल पास के मुकाबले जल्दी अचीवमेंट्स अनलॉक करता है। इसमें खिलाडी चलते हुए भी हीलिंग कर सकते हैं। पबजी मोबाइल लाइट कैसे डाउनलोड करें पबजी मोबाइल लाइट को डाउनलोड करने के लिए गूगल प्ले स्टोर पर जाएं और पबजी मोबाइल लाइट सर्च करके इनस्टॉल करें।