
यूट्यूब पर विडियो देखना तो सभी को पसंद है लेकिन क्या आप्नेक्भी यूट्यूब की सेटिंग्स को देखा है? नहीं देखा तो आज हम आपको यूट्यूब की 5 सेटिंग्स बता रहे है जो आपके बहुत काम आएंगी।
1. Restricted Mode
Restricted mode एक ऐसी बेहतरीन सेटिंग है जिसे चालू करने पर आपको यूट्यूब पर सेंसिटिव विडियो नहीं दिखाई देंगी। अगर आप फॅमिली के साथ यूट्यूब पर वीडियोस देख रहे है या किसी बच्चे के हाथ में अपना फोन दे रहे हैं तो इस सेटिंग को जरूर चालू कीजिए। सेटिंग चालू होते ही जितने भी 18+ विडियो है सब गायब हो जाएँगे और किसी भी विडियो के नीचे कमेंट भी नजर नहीं आएगी। Restricted Mode को चालू करने के लिए आपको यूट्यूब सेटिंग्स में जनरल का विल्कप दिखेगा उसपर क्लिक कीजिये और नीचे की तरफ दिख रहे रिस्ट्रिक्टेड मोड को चालू कर दीजिये।
2. Double-tap to seek

आपसे कई बार यूट्यूब पर विडियो देखते समय स्क्रीन पर डबल टैप हुआ होगा और आपकी विडियो 10 सेकंड आगे बढ़ गई होगी। डबल टैप तो सीक सेटिंग द्वारा आप विडियो के आगे या पीछे करने का टाइम आप अपने मुताबिक चयन कर सकते हैं। इसके लिए आपको यूट्यूब सेटिंग में जनरल में जाना होगा और Double tab to seek के विकल्प पर क्लिक करके आप अपने मुताबिक टाइम का चयन कर सकते हैं। अब आप जब कभी भी डबल टेप करेंगे तो आपके चयन किए हुए समय के मुताबिक विडियो बैकवर्ड और फॉरवर्ड होगा।
3. Enable stats for nerds

इस सेटिंग को चालू करके आप जो भी विडियो यूट्यूब पर देख रहे हैं उसकी सारी जानकारी जैसे विडियो कितने पिक्सल पर प्ले हो रही है कितने फ्रेम ड्राप हो रहे हैं विडियो फॉर्मेट ऑडियो फॉर्मेट जैसी और भी कई जानकारी आप देख सकते हैं। इसके लिए आपको यूट्यूब की जनरल सेटिंग्स में जाकर सबसे नीचे इनेबल स्टैट्स फॉर नेर्ड्स का विकल्प दिखेगा उसे चालू कीजिए और जिस विडियो का nerds देखना है उसे प्ले करके ऊपर तीन डॉट पर क्लिक करके स्टैट्स फॉर नेर्ड्स पर क्लिक कीजिये अब आप देख सकते हैं।
4. Location

Location सेटिंग का इस्तेमाल करके आप जिस कंट्री की विडियो देखना चाहते हैं उसका चं कर सकते हैं। ऐसा करने पर आपको ट्रेंडिंग में भी आपके चयन की हुई कंट्री की विडियो नजर आएंगी। इसके लिए आपको यूट्यूब की जनरल सेटिंग्स में लोकेशन का विकल्प देखेगा उसका चयन कीजिये और अपने पसंद की कंट्री को सेलेक्ट कीजिये।
5. Remind me to take a break
अगर आपको कोई काम करना है और आप विडियो देखते हुए उस काम को भूलना नहीं चाहते तो इस सेटिंग को चालू करके आप अपने हिसाब से अलार्म यानि रिमाइंडर लगा सकते हैं जो आपको याद दिलाएगा कि आपको विडियो देखते हुए कितना समय हो चुक है। इस सेटिंग को चालू करने के लिए यूट्यूब की जनरल सेटिंग में जाकर सबसे ऊपर दिख रहे रिमाइंड मी विल्कप पर क्लिक कीजिये और अपने हिसाब से समय सेलेक्ट करके रिमाइंडर लगा लीजिये।
नीचे कमेंट में बताएं किस-किस को इन सेटिंग्स के बारे में पहले से पता है और अपने दोस्तों के साथ इस पोस्ट को शेयर करें।